नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे (PM Modi visit to Punjab) के दौरान बुधवार काे सुरक्षा में हुई चूक काे (Security lapse in Punjab) लेकर भाजपा नेताओं में आक्राेश है. राजनीतिक बयानबाजी शुरू हाे गयी. घटना में आतंकवादी ताकतों का हाथ होने का भी आराेप भाजपा नेता लगा रहे हैं. गुरुवार काे गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ आतंकवादी हमला कराने की साजिश थी.
उन्हाेंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि यह एक साजिश थी. प्रधानमंत्री के दौरे को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस की थी. विधायक ने पंजाब में हुई घटना में आतंकवादी ताकतों का हाथ होने का भी दावा किया. उन्हाेंने कहा कि पंजाब में कल जो कुछ भी हुआ उससे देशभर के लोग बेहद आक्रोशित (Anger in BJP over Punjab incident) हैं. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज पूरा देश पंजाब की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंःPM security breach: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, कल होगी सुनवाई