दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अपर्णा यादव के भाजपा में आने पर बोले सुनील शर्मा- उनको भी पता है कि यहां बेटियां सुरक्षित हैं - Mulayam Singh Yadav

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्र वधु अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर गाजियाबाद के साहिबाबाद से बीजेपी विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने पार्टी में अपर्णा का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें भी पता है कि यहां (BJP) में बेटियां सुरक्षित हैं.

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद
सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद

By

Published : Jan 19, 2022, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna yadav daughter in law of Mulayam singh yadav) आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और पार्टी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने अपर्णा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. अपर्णा यादव ने कहा कि वे पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रधर्म मेरे लिए सबसे उपर हैं.' उन्होंने आगे कहा कि वे बीजेपी की योजनाओं से काफी प्रभावित रही हैं.


अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने कहा, कुछ दिन पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था लेकिन वह अपनी बेटी को भाजपा में छोड़कर गए. अब मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने भाजपा ज्वाइन कर ली है.

सुनील शर्मा से खास बातचीत


विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता कभी यह कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है, लेकिन अब सपा नेता जानते हैं कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है हालात बदल चुके हैं. अब जो लड़का गलती करेगा उसे निश्चित तौर पर बख्शा नहीं जाएगा. समाजवादी पार्टी के नेता मानते हैं कि वह किसी भी पार्टी में रहे, लेकिन उन्होंने (मुलायम सिंह यादव की तरफ इशारा) पुत्रवधू और उन्होंने (स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ इशारा) अपनी बेटी को भारतीय जनता पार्टी में छोड़ दिया है, क्योंकि वो मानते हैं कि भाजपा में बेटियां सुरक्षित हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details