नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के मामले पर साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा ने बयान जारी कर कहा है. उन्होंने इसे समाजवादी पार्टी द्वारा एक सुनियोजित षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य घटना है. अब्दुल समद के साथ जो घटना घटी उसमें पांच आरोपी मुसलमान हैं और दो हिन्दू हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया.
ISIS से जुड़े हैं इस घटना के तार
बीजेपी विधायक ने कहा योगी सरकार की बढ़ती हुई लोकप्रियता से समाजवादी पार्टी के नेता बौखला गए हैं और प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. मुझे शंका है इसमें ISIS के तार जुड़े हैं. विधायक ने मांग की है कि उन तमाम नेताओं की भी जांच होनी चाहिए, जिन्होंने इस घटना पर टिप्पणियां की हैं. ऐसे तमाम नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी को भी देश से माफी मांगनी चाहिए.