नई दिल्ली:पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला पर रविवार को मानसा स्थित जवाहरके गांव के पास कुछ अज्ञात लोगों ने दिन दहाड़े फायरिंग की. गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. गौरतलब है कि पंजाब की आप सरकार ने हाल ही में कई लोगों की सुरक्षा वापस ली है. इसी क्रम में मूसेवाला की भी सुरक्षा एक दिन पहले ही वापस ली गई थी. सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां आम आदमी पार्टी कि पंजाब सरकार पर निशाना साध रही है.
सिद्धू मूसेवाला हत्या पर बोले BJP विधायक, अरविंद केजरीवाल की सहमति के बिना नहीं हो सकती इतनी बड़ी घटना - भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर
गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सिद्धू मूसे वाले की हत्या को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सिद्दू मूसे वाला की निर्मम हत्या में पंजाब के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इसमें शामिल है.
सुर्खियों में बने रहने वाले दिल्ली से सटी गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सिद्धू मूसे वाले की हत्या को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा सिद्दू मूसेवाला बहुत बड़े सिंगर थे. सिद्दू मूसे वाला की निर्मम हत्या में पंजाब के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इसमें शामिल है. सिद्दू मूसे वाला की लोकप्रियता बहुत बढ़ चुकी थी. मुसेवाला की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने षड्यंत्र किया, अरविंद केजरीवाल की सहमति के बिना इतनी बड़ी घटना नही हो सकती. सिद्दू मूसे वाला कि पहले सुरक्षा हटाई जाती है उसके बाद फिर उनकी निर्मम हत्या करा दी जाती है. पंजाब में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. राष्ट्रपति शासन लगने के बाद ही निष्पक्ष जांच संभव है. सिद्धू मुझसे वाले की हत्या पूरे देश को स्तब्ध करने वाली घटना है.
बता दें, कि मूसेवाला को कई अपराधियों से धमकियां मिल रहीं थीं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चुनाव भी लड़ा था. पिछले साल सितंबर में वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से विधानसभा का चुनाव हार गए थे. उनका असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है. मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था. वह मनसा जिले के रहने वाले थे. उनके गावं का नाम मूसावाला है. उनकी माता गांव की सरपंच हैं. उनकी गायकी जरा हटकर थी. लोग उन्हें 'गैंगस्टर रैप' वाले गायक बताते थे. उनके गानों में अक्सर बंदूकें दिख जाती थीं. लोगों का कहना है कि वह बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देते थे.