नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी इलाके के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आम आदमी पार्टी के विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान के विषय में नंदकिशोर गुर्जर ने गृह मंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में आरोप लगाया गया है कि अमानतुल्लाह खान दुबई में डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई और बेटे से मिले थे.
दाउद के बेटे और भाई से मिले थे AAP विधायक अमानतुल्लाह खान: नंदकिशोर गुर्जर - Dawood's son and brother
दिल्ली विधानसभा चुनाव और CAA-NRC विरोध के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक पर लोनी से बीजेपी विधायक ने बड़ा आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए गृह मंत्री को चिट्ठी लिखी है.
गृह मंत्री को लिखा खत
नंदकिशोर गुर्जर ने गृह मंत्री से मामले की जांच करवाने की गुजारिश की है. पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस को मोदी सरकार हटाने के लिए विदेशी फंडिंग की गई है, जिसमें दाऊद का हाथ है. इसके अलावा अमानतुल्लाह खान पर विदेशी पैसा लेकर भारत में दंगे भड़काने का भी आरोप लगाया है.
व्यवसाई ने बताई कहानी
नंदकिशोर गुर्जर ने बताया है कि उनके जान पहचान वाले को अयूब अली नाम के व्यवसाई ने यह बातें बताई हैं. उन्होंने गृहमंत्री से यह भी गुजारिश की है कि बीते समय में ओखला से दुबई जाने वालों की जांच हो तो दूध का दूध पानी का पानी हो सकता है.