नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने डॉक्टर्स पर हमला करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है. गाजियाबाद स्थित अपने आवास पर उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा, कि यूपी में बीजेपी की सरकार की जगह, इन पार्टियों में से किसी की सरकार होती तो हालात बेकाबू हो जाते.
गाजियाबाद में अपने आवास पर विधायक संगीत सोम ने कहा है कि डॉक्टर ईश्वर का रूप है और उन पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसे सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करती आई है और यह कार्रवाई और भी ज्यादा सख्त की जाएगी. पहले से ही ऐसे आरोपियों पर एनएसए लगाया जा रहा है.