दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कनिका के ठीक होने के बाद हो गिरफ्तारी, लगाया जाए NSA: बीजेपी विधायक - kanika kapoor arrest

सिंगर कनिका कपूर का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस पर लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि कनिका कपूर के ठीक होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए और उन पर एनएसए लगाया जाना चाहिए.

BJP MLA said that kanika kapoor should be arrested and NSA should be imposed on her
कनिका कपूर पर बोले नंदकिशोर गुर्जर

By

Published : Mar 20, 2020, 8:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:सिंगर कनिका कपूर का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह कुछ दिन पहले ही लंदन से आई थी. इस पर लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि सिंगर कनिका कपूर के ठीक होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए. और उन पर एनएसए लगाया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर भी कार्रवाई की मांग की है.

कनिका कपूर पर बोले नंदकिशोर गुर्जर

लंदन से लौटी थी कनिका कपूर

लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर भी बड़े सवाल खड़े किए हैं. एयरपोर्ट पर होने वाली स्क्रीनिंग को लेकर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी भी इसके लिए पूरी जिम्मेदार है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कनिका ने घोर लापरवाही की है और इस लापरवाही की सजा उन्हें उपचार के बाद मिलनी चाहिए. उन पर एनएसए की कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए.

कनिका पर साजिश का लगाया आरोप

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आगे यह कहा कि कनिका ने यह सब साजिश के तहत किया है. और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस फैलाने की कोशिश की है. इसलिए उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि आगे कोई ऐसा ना कर पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details