नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटे जाने के मामले में ट्विटर और अन्य पर मुकदमा दर्ज होने के बाद राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है.
लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बयान दिया है कि इस मामले में राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए. दोनों पर रासुका लगाने की मांग विधायक ने की है.
राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो दंगा भड़काने की थी साजिश
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की.उन्होंने कहा कि लोनी में दंगा भड़काने की साजिश थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह से मामले पर ट्वीट किया,उससे देश में दंगा भड़काने की साजिश थी. इसलिए दोनों पर रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी की लोनी में कोई जरूरत नहीं है.
रात को हुआ मुकदमा दर्ज
बता दें कि गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में से 3 दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. एक बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने का यह पूरा मामला है. मामले के आरोपियों में से तीन को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है, लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी. जिसके चलते पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी थी,और मामला स्पष्ट कर दिया था.
ये भी पढ़ें :'विरोध का अधिकार, मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी गतिविधि करार नहीं दिया जा सकता'
पुलिस ने बताया था कि मामले का कारण एक व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग से बदला लेने का था. क्योंकि बुजुर्ग ने उसे ताबीज बना कर दिया था,और वह ताबीज जब काम नहीं किया तो आरोपी ने बुजुर्ग को अपने घर बुलाकर उनके साथ अभद्रता की थी. इस बात के स्पष्ट हो जाने के बावजूद कुछ शरारती तत्व इस मामले को अलग तरह का रंग देने में लगे हुए थे. इस बीच राजनीति भी शुरू की थी.
जिसमें राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से भी ट्वीट वायरल हुए थे. लेकिन देर रात पुलिस ने जब ट्विटर और सात अन्य पर मुकदमा दर्ज किया तो लगा कि मामला अब खत्म हो जाएगा. मगर सुबह होते-होते फिर से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान आ गया है. जाहिर है मामला राजनीतिक रंग भी लगातार ले रहा है.