नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के समर्थन में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. ऐसे में सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. वहीं किसानों ने प्रदर्शनों के बीच आठ दिसंबर को देशव्यापी भारत बंद का एलान कर दिया था.
BJP विधायक की भारत बंद के विरोध में रैली विधायक ने भारत बंद के विरोध में निकाली रैली
एक तरफ किसान संगठनों द्वारा भारत बंद किया गया तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक ने भारत बंद के विरोध में रैली निकाली. गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भारत बंद के विरोध में लोनी में व्यापारियों एवं सैकड़ों लोगों के साथ रैली निकालकर कृषि कानूनों का समर्थन किया.
'किसानों के कंधों पर रखकर बंदूक चला रहा विपक्ष'
गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि कुछ लोग कृषि कानूनों की आड़ में देश को अराजकता के माहौल में धकेलना चाहते हैं. अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी राजनीतिक पार्टियां किसानों के कंधे पर बंदूक चलाना चाहती हैं. किसान कृषि कानूनों के समर्थन में हैं और केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून लाए जाने के बाद के किसानों में जश्न का माहौल है. किसान आंदोलन की आड़ में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. लोनी विधानसभा किसान बहुल क्षेत्र है. यहां के तमाम किसान अपने खेतों में काम करते नजर आ रहे हैं.