दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Bigg Boss-13 को बंद कराने BJP विधायक ने जावडेकर को लिखा खत, सलमान पर लगाए गंभीर आरोप - प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र

बिग बॉस 13 को लेकर गाजियाबाद में विरोध का सिलसिला थम नहीं रहा है. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिग बॉस का विरोध करते हुए इस शो को बंद कराने की मांग की है.

बिग बॉस बंद करने को लेकर बीजेपी विधायक ने केंद्रीय मंत्री को लिखा खत, etv bharat

By

Published : Oct 10, 2019, 11:39 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 12:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कलर्स चैनल पर आने वाले कार्यक्रम बिग बॉस 13 को लेकर गाजियाबाद में विरोध का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस बार गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिग बॉस का विरोध करते हुए इस शो को बंद कराने की मांग की है. उन्होंने इस बाबत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा है.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि सामाजिक समरसता को नष्ट करने व समाज में अश्लीलता व फूहड़ता परोसने वाले शो बिग बॉस 13 को तत्काल बंद किया जाए. यह शो कलर्स चैनल पर प्राइम टाइम स्लॉट में दिखाया जा रहा है.

बिग बॉस के थीम पर उठाए सवाल
उन्होंने खत में आगे लिखा है कि देश के पौराणिक, ऐतिहासिक, पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा सके ऐसा इस शो का उद्देश्य है. शो में बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर के नाम पर विपरीत धर्म के लोगों को बेड पार्टनर बनाकर आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जा रहे हैं, जिससे समाज में तनाव बढ़ रहा है और सामाजिक माहौल दूषित हो रहा है.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने केंद्रीय मंत्री को लिखा खत

सलमान खान पर लगाया आरोप
लोनी विधायक ने सलमान खान पर आरोप लगाया कि वह टीआरपी के लिए अक्सर इस तरह की चीजें समाज में परोसते हैं, जिससे विवाद पैदा हो और समाज का माहौल खराब हो. उन्होंने मांग की है कि टीवी के माध्यम से दिखाए जाने वाले सीरियल व अन्य कार्यक्रमों के सेंसर की व्यवस्था भी फिल्मों की तरह ही सख्ती से की जाए.

ब्राह्मण समाज भी कर चुका है विरोध
बता दें कि इससे पहले भी बिग बॉस शो का विरोध होता रहा है. कुछ दिन पहले ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने बिग बॉस का विरोध करते हुए सलमान खान का पुतला फूंका था.

Last Updated : Oct 10, 2019, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details