नई दिल्ली/गाजियाबाद:हाथरस कांड को लेकर गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश के राज्यपाल को पत्र लिखा है. घटना में अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के सिंडिकेट द्वारा षड्यंत्र के तहत सरकार की छवि धूमिल करने वाले घटनाक्रम में शामिल अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
हाथरस कांड को लेकर BJP विधायक ने लिखा UP के राज्यपाल को पत्र - uttar pradesh govt
गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश के राज्यपाल को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि बलरामपुर में घटित घटना में भी अधिकारियों की संवेदनहीन और गैर जिम्मेदाराना भूमिका भी इसी षड्यंत्र का हिस्सा है. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
विधायक ने पत्र में लिखा है कि बलरामपुर में घटित घटना में भी अधिकारियों की संवेदनहीन और गैर जिम्मेदाराना भूमिका भी इसी षड्यंत्र का हिस्सा है. भविष्य में यह सिंडिकेट ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है. इस सिंडिकेट के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को साक्ष्य के साथ पत्र लिखकर अवगत कराया था लेकिन बजाय उन अधिकारियों पर कार्रवाई करने के उन्हें पदोन्नति दी गई. इससे उनका मनोबल बढ़ता गया और हाथरस घटना में प्रदेश सरकार और भाजपा की मंशा की नीति के विपरीत उनकी कार्यशैली बढ़े हुए मनोबल का नतीजा है.