नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे को लॉकडाउन अवधि के दौरान पूरी तरह से शराबबंदी को लेकर पत्र लिखा है.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शराब की दुकानें बंद रखने की मांग की - DM Ajay Shankar
देश भर शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर BJP विधायक नंदकिशोर ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे को पत्र लिख कर चिंता जाहिर की है. पत्र में उन्होंने लिखा कि लोनी में एक बार कोरोना फैला तो प्रशासन के लिए रोकना मुश्किल होगा.
विधायक ने पत्र में कहा है कि शराब की दुकानों का खोला जाना भविष्य में कोरोना संक्रमण के फैलाव की दृष्टि से एक भयावह कदम साबित हो सकता है. लोनी क्षेत्र में अपराध की संख्या और घरेलू हिंसा में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिसकी चिंता क्षेत्र के सामाजिक, प्रतिष्ठित एवं महिलाओं द्वारा सोशल मीडिया एवं फोन कॉल के माध्यम से जताई गई है.
विधायक ने पत्र में कहा है की शराब की दुकानें खोले जाने के बाद लाइने लगेंगी. लाइनों में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ, तो संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए अभी तक लोगों की मेहनत पर पानी फिर जाएगी. भारी आबादी वाले लोनी में एक बार कोरोना फैला तो प्रशासन के लिए रोकना मुश्किल होगा.