नई दिल्ली: बलराम नगर लोनी में स्थित विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यालय पर गुरुवार को सेवा सप्ताह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर 51 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, व्हील चैयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र बांटे गए. इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के नि:स्वार्थ सेवाभाव रूपी जीवन को आत्मसात करने के लिए कहा.
दिव्यांगों को बैसाखी और व्हील चेयर बांट BJP ने मनाया PM का जन्मदिन
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम संबोधन में कहा कि आज विश्व के ताकतवर नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री के जीवन में सेवाभाव प्रमुख रूप से शामिल रहा है. उन्होंने अपना जीवन हमेशा दूसरों के लिए जिया है.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बलराम नगर कार्यालय पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण एवं फल वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से 15 लोगों को श्रवण यंत्र, 22 को बैसाकी, 12 वृद्धों को छड़ी और 2 व्हेल चेयर प्रदान की गई.
इस दौरान मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल अशोक त्यागी, राहुल बैंसला, हरिओम गुप्ता, जितेंद्र कश्यप, कमल प्रकाश, राजवीर प्रजापति,सुशील श्रीवास्तव, आकाश भारद्वाज, शिवकुमार, देवेंद्र भंडारी, विक्की शर्मा, संतोष मिश्रा, सन्नी मित्रा,नत्थू राम, सजंय उपाध्याय, राजीव शर्मा, सूरज शर्मा, सुमित भारद्वाज, जितेंद्र बंसल, आशु ठाकुर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.