नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने विवादित बयान दिया है. विधायक ने अपने बयान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन में धार्मिक आयोजन की अनुमति कैसे दी गई. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद किया जाए. गुर्जर ने अपने बयान में ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मजदूरों को दिल्ली से यूपी-बिहार भेजकर कोरोना फैलाया.
नंद किशोर गुर्जर ने सीएम केजरीवाल पर दिया विवादित बयान जमात में शामिल थे 1700 लोग
निजामुद्दीन तबलीगी मरकज की जमात में शामिल हुए लोगों में फैले कोरोना संक्रमण ने देशभर में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है. इसमें करीब 1700 लोग शामिल हुए थे. जिनमें से 24 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 1541 लोगों को निकाला जा चुका है. इस पूरे घटनाक्रम के लिए गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. विधायक ने वीडियो जारी कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है.
'केजरीवाल ने भारत को किया कलंकित'
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि ऐसी स्थिति में केवल वोट बैंक के लिए धार्मिक आयोजन कराया गया और अनुमति किस आधार पर दी गई. मेरा कहना है कि केजरीवाल पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगना चाहिए. क्योंकि केजरीवाल के द्वारा पहले मजदूरों को भगाया गया और उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड में उसने कोरोना फैलाने का काम किया.
नंद किशोर गुर्जर की तहरीर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैसा पैनिक क्रिएट करवाया है, जो कि हमारी आसपास की सरकारें हैं और देश के लिए इससे बड़ा राष्ट्रद्रोह का काम नहीं हो सकता. मैं प्रधानमंत्री से चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल को पकड़ें, बंद करें और जेल भेजें इसे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भारत के चेहरे को पूरी दुनिया में कलंकित किया है.