दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: हर दिन हजारों लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं विधायक नंदकिशोर गुर्जर - योगी रसोई

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार पोषाहार का वितरण कर रहे हैं. साथ ही लगातार सभी रसोई का निरीक्षण भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप बिना भेदभाव लोगों के घर तक भोजन पहुंच रहा है.

MLA Nandkishore Gurjar
विधायक नंदकिशोर गुर्जर

By

Published : Apr 25, 2020, 12:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश सरकार द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना के तहत ग्राम गनोली और नगरीय क्षेत्र के बुद्धनगर, सदुल्लाबाद में 'टेक होम राशन' के अंतर्गत 7 माह से 3 वर्ष की माताओं, गर्भवती महिलाओं को 25 दिन का पोषाहार वितरण किया.

लॉकडाउन में वरदान साबित हो रही सरकारी योजनाएं- विधायक नंदकिशोर गुर्जर

लॉकडाउन में वरदान साबित हो रही सरकारी योजनाएं

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कुपोषण मुक्त प्रदेश और भारत बनाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. मौजूदा लॉकडाउन के समय ऐसी योजनाएं जरूरतमंद महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस दौरान क्षेत्रीय मुख्य सेविका नीलम भट्ट, आंगनवाड़ी कर्मचारी संतोष, उषा कर सीमा सलिता आदि भी उपस्थित रही.

विधायक ने किया रसोई का निरीक्षण

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र में संचालित सभी रसोई जिसमें विधायक रसोई, योगी रसोई, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा क्षेत्र में संचालित सभी रसोई का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता जांचने के लिए स्वंय रसोई का भोजन ग्रहण किया. इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में संचालित सभी रसोई की डिटेल रिपोर्ट संगठन एवं शासन को प्रेषित की है.



हजारों लोगों तक पहुंच रहा भोजन

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र की सभी रसोई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप बिना भेदभाव जरूरत लोगों के घरों तक स्वादिष्ठ एवं पौष्टिकयुक्त भोजन पहुंचा रहे हैं. इन रसोइयों से प्रतिदिन हजारों जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं. जिससे क्षेत्र में किसी को भी भूखा न सोने देने के मूलमंत्र को मजबूती मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details