नई दिल्ली/गाजियाबाद: जरूरतमंदों के लिए इस समय दाल-रोटी सबसे ज्यादा जरूरी है. जो लोग उन्हें कोल्ड ड्रिंक्स, चिप्स और बिस्किट बांट रहे हैं. अगर वो दाल-रोटी और राशन से जरूरतमंदों की मदद करेंगे तो और बेहतर होगा. ये बात गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके की बीजेपी विधायक मंजू सिवाच ने कही है.
उनका कहना है कि हाल ही में उनसे एक कंपनी ने संपर्क करके कहा था कि वो 5 लाख कीमत के बिस्किट और चिप्स बांटना चाहते हैं. लेकिन विधायक ने ये कहकर मना कर दिया कि बिस्किट और चिप्स जरूर एक्सपायरी डेट के होने वाले होंगे. विधायक का कहना है कि वो अपने इलाके में सिर्फ दाल-रोटी और राशन ही जरूरतमंदों तक पहुंचा रही हैं जो सबसे ज्यादा जरूरी है.
'सेहत के लिए हैं हानिकारक'
मोदीनगर की बीजेपी विधायक डॉ मंजू सिवाच का कहना है कि पैक्ड चिप्स और कोल्ड ड्रिंक की कोई खास जरूरत नहीं है. क्योंकि ये सेहत के लिए हानिकारक होते हैं. उन्होंने कहा कि ये उनके निजी विचार हैं. जरूरतमंदों तक ये सब चीजें पहुंचाने की बजाय दाल-रोटी पहुंचानी चाहिए जिससे उनका पेट भरा जा सके.