दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पिछ्ली सरकारों में बिजली आना बड़ी बात होती थी, अब बिजली जाना बड़ी बात : अतुल गर्ग - भाजपा विधायक अतुल गर्ग

गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान स्थानीय विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार देश को विकास के पथ पर बढ़ा रही है.

ghaziabad update news
ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियां

By

Published : Jul 28, 2022, 7:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गुरुवार को गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पॉवर@2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान सदर विधायक अतुल गर्ग, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, महापौर आशा शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

सदर विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार लगातार देश को विकास के पथ पर बढ़ा रही है. पिछ्ली सरकारों में बिजली आना बड़ी बात होती थी. लेकिन वर्तमान सरकार आने के बाद से बिजली जाना बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने वो करके दिखाया है, जो पिछली सरकारों ने कभी सोचा भी नही होगा. आज अगर बिजली संबंधित कोई परेशानी किसी भी आमजन को होती है, तो वह किसी भी अधिकारी को फोन मिलाए, तुरंत उसका न सिर्फ फोन उठता है, बल्कि जो परेशानी होती है उसका समय रहते निदान भी होता है.

ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियां
मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है. उन्होंने कहा कि अब हर गांव में बिजली है, आसान किस्तों में घर बैठे हमें बिल जमा करने की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टॉप, आदि योजनाएं संचालित की जा रही है. साथ ही कुसुम योजना में सोलर नलकूप किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जा रहा है. गाजियाबाद में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 20429 घरेलू विद्युत संयोजन दिये गये हैं. एक मुक्त समाधान योजना के अंतर्गत 76200 लाभार्थियों को लगभग 2.5 करोड़ रुपए के सर चार्ज में छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के एम्स में भी हो सकेगी मंकीपॉक्स की जांच, सभी जरुरी उपकरण पहुंचे

वहीं, कार्यक्रम में डीपीएस जी इंटरनेशनल स्कूल एवं दिल्ली से आए हुए पैंथर ग्रुप के बच्चों द्वारा ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली विकास की संभावनाओं पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई. आयोजित कार्यक्रम में पिछले 75 वर्षों में राज्य द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए आगामी 25 वर्षों के लिए रोड मैप पर भी विस्तृत चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details