नई दिल्ली/गाजियाबाद : गुरुवार को गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पॉवर@2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान सदर विधायक अतुल गर्ग, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, महापौर आशा शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
पिछ्ली सरकारों में बिजली आना बड़ी बात होती थी, अब बिजली जाना बड़ी बात : अतुल गर्ग
गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान स्थानीय विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार देश को विकास के पथ पर बढ़ा रही है.
सदर विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार लगातार देश को विकास के पथ पर बढ़ा रही है. पिछ्ली सरकारों में बिजली आना बड़ी बात होती थी. लेकिन वर्तमान सरकार आने के बाद से बिजली जाना बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने वो करके दिखाया है, जो पिछली सरकारों ने कभी सोचा भी नही होगा. आज अगर बिजली संबंधित कोई परेशानी किसी भी आमजन को होती है, तो वह किसी भी अधिकारी को फोन मिलाए, तुरंत उसका न सिर्फ फोन उठता है, बल्कि जो परेशानी होती है उसका समय रहते निदान भी होता है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के एम्स में भी हो सकेगी मंकीपॉक्स की जांच, सभी जरुरी उपकरण पहुंचे
वहीं, कार्यक्रम में डीपीएस जी इंटरनेशनल स्कूल एवं दिल्ली से आए हुए पैंथर ग्रुप के बच्चों द्वारा ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली विकास की संभावनाओं पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई. आयोजित कार्यक्रम में पिछले 75 वर्षों में राज्य द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए आगामी 25 वर्षों के लिए रोड मैप पर भी विस्तृत चर्चा की गई.