दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

MLC चुनाव को लेकर BJP की बैठक, वीके सिंह समेत कई नेता हुए शामिल - उत्तर प्रदेश सरकार

बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा पश्चिम क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई.

BJP की महत्त्वपूर्ण बैठक, etv bharat

By

Published : Sep 25, 2019, 10:50 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विधान परिषद के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कमर कस ली है. 2020 में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर गाजियाबाद के आरकेजीआईटी कॉलेज में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में वीके सिंह समेत प्रमुख नेता हुए शामिल

मंगलवार को विधान परिषद चुनाव को लेकर गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी कॉलेज में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधान परिषद चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.

बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा पश्चिम क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि विधान परिषद क्षेत्र की 3 सीटों पर चुनाव हैं, जिसमें 2 शिक्षक और एक स्नातक की सीट है. इस बार बीजेपी विधान परिषद चुनाव पूरे दम खम से लड़ रही है.

प्रत्येक बूथ पर होगा कार्यक्रम
बीजेपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अश्विनी त्यागी ने बताया कि विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम सांसद, विधायक, राज्यमंत्री, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष और प्रमुख नेता आज उपस्थित हुए हैं. उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पार्टी ने निश्चय किया है कि प्रत्येक बूथ पर उत्साह के साथ 3 तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. संगठन के आगामी कार्यक्रम और विधान परिषद के चुनाव को लेकर आज की बैठक में योजना बनाई गई है.

बैठक में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री नीलिमा कटियार, नोएडा से विधायक पंकज सिंह, पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी विजय बहादुर पाठक समेत बड़ी संख्या में विधायक और पार्टी के प्रमुख नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details