नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा महानगर संगठन द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया. भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए वृक्षारोपण अभियान में भाजपा के जनप्रतिनिधियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर वृक्षारोपण किया.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने महानगर में दस हजार पौधे लगाए. सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने वसुंधरा सेक्टर 5, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने नवयुग मार्केट स्तिथ वाल्मीकि पार्क, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने शास्त्री नगर हॉकी स्टेडियम, आशा शर्मा ने सेक्टर 4 राज नगर स्थित सामुदायिक केंद्र, विधायक सुनील शर्मा ने ब्रिज विहार स्तिथ डी ब्लॉक पार्क, विधायक अजीत पाल त्यागी ने गोविंदपुरम स्तिथ चौधरी चरण सिंह पार्क और पार्टी के नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया.