दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने लगाए 10,000 पौधे - केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह

गाजियाबाद में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने महानगर में दस हजार पौधे लगाए. महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि महानगर में प्रत्येक बूथ पर 5 पौधे लगाए गए हैं.

BJP leaders plant 10,000 plant on Dr. Shyama Prasad Mukherjee anniversary in ghaziabad
भाजपा नेताओं ने लगाए 10 हजार पौधे

By

Published : Jul 6, 2020, 7:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा महानगर संगठन द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया. भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए वृक्षारोपण अभियान में भाजपा के जनप्रतिनिधियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर वृक्षारोपण किया.

भाजपा नेताओं ने लगाए 10 हजार पौधे



डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने महानगर में दस हजार पौधे लगाए. सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने वसुंधरा सेक्टर 5, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने नवयुग मार्केट स्तिथ वाल्मीकि पार्क, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने शास्त्री नगर हॉकी स्टेडियम, आशा शर्मा ने सेक्टर 4 राज नगर स्थित सामुदायिक केंद्र, विधायक सुनील शर्मा ने ब्रिज विहार स्तिथ डी ब्लॉक पार्क, विधायक अजीत पाल त्यागी ने गोविंदपुरम स्तिथ चौधरी चरण सिंह पार्क और पार्टी के नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया.



लगाए गए दस हजार पौधे

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि महानगर में प्रत्येक बूथ पर 5 पौधे लगाए गए हैं. पार्टी द्वारा महानगर में दस हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था. जबकि पार्टी के जनप्रतिनिधियों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महानगर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दस हजार से अधिक फलदार पौधे लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details