दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जब भी चुनाव नजदीक आते हैं कोई न कोई नाटक चलता है : वीके सिंह - केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह

यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) से पहले भाजपा (BJP) के नेता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जा रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह (VK Singh) ने कहा हर बार चुनाव से पहले यह सब देखने को मिलता है, लेकिन मेरा अनुमान है कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी.

vk singh in ghaziabad
केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह

By

Published : Jan 13, 2022, 4:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में कोरोना वायरस (corona virus in ghaziabad) बहुत तेजी के साथ फैल रहा है. गाजियाबाद में आज कोरोना वायरस के 1680 नए मामले सामने आए हैं. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण ( vaccination in ghaziabad) पर विशेष ध्यान दे रहा है. फ्रंटलाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन को सतर्कता डोज लगाई जा रही है. जनप्रतिनिधि भी आगे आकर सतर्कता डोज लगवा रहे हैं. साथ ही लोगों से टीकाकरण कराने की अपील कर रहे हैं.

वहीं, गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (bjp leader vk singh) और उनकी पत्नी ने संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचकर कोरोना वायरस की सतर्कता डोज लगवाई. इस दौरान वीके सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि आगे आकर सतर्कता डोज लगवा रहे हैं. इससे बाकी लोगों को प्रेरणा मिल सके और वह भी डोज लगवाएंगे.

यूपी चुनाव पर केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह
मौजूदा समय में अपने बेहतर राजनीतिक भविष्य की तलाश में नेता दल बदल रहे हैं. भाजपा के कई बड़े नेता, मंत्री और विधायक समेत सपा में शामिल हो गए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा हर बार चुनाव से पहले यह सब देखने को मिलता है, लेकिन मेरा अनुमान है कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी.


ये भी पढ़ें :यूपी चुनाव : कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, जानिए गाजियाबाद में किसे मिला टिकट

वी के सिंह ने कहा अपने फायदे के लिए नेताओं ने भाजपा छोड़ अन्य राजनैतिक दलों का दामन थामा है. भाजपा छोड़ने वाले नेताओं को शायद लग रहा होगा कि उनकी सीट कटने वाली है. क्योंकि उन्होंने ठीक से काम नहीं किया होगा. या फिर ऐसे नेता अपने किसी परिवार वाले को टिकट दिलाना चाहते होंगे जो कि नहीं मिल रही होगी. वहीं पार्टी बदल रहे हैं. ऐसे कई कारण हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details