नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में भाजपा के पश्चिम यूपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और हापुड़ के प्रभारी मानसिंह गोस्वामी को विदेशी फोन नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. इस संबंध में उन्होंने साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है. मान सिंह गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि बीते हफ्ते उनके घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से उन पर हमला करने की कोशिश की थी, जिससे संबंधित सीसीटीवी उन्होंने पुलिस को दे दी है.
इस मामले में साहिबाबाद पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि पुलिस ने मामले में NCR दर्ज की है. सवाल यही उठता है कि जब एक भाजपा नेता के मामले में सिर्फ NCR दर्ज हुई है, तो बाकी मामलों में क्या होता होगा क्योंकि मानसिंह गोस्वामी को शक है कि सिर्फ यह मामला उनको धमकी देने का ही नहीं, बल्कि किसी साजिश से जुड़ा हुआ हो सकता है, जो फोन नंबर पुलिस को दिया गया है.
ये भी पढ़ें-पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर भी आंदोलन करेगी BKU, ट्वीट कर दी जानकारी