दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

UP में प्रियंका गांधी केवल राजनीतिक पर्यटन के लिए आती हैं: कैप्टन अभिमन्यु - कैप्टन अभिमन्यु प्रियंका गांधी पर निशाना

गाजियाबाद के RKGIT कॉलेज के सभागार में चल रहे बीजेपी के सेमिनार में शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जहां योगी सरकार के तारीफों के पुल बांधे, वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी की सक्रियता पर उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक पर्यटन के लिए उत्तर प्रदेश में आते हैं. उनका गरीबों के घर जाकर के संवेदना प्रकट करना चुनावी रणनीति का हिस्सा है.

bjp-leader-captain-abhimany-targeted-priyanka-gandhi-in-ghaziabad
कैप्टन अभिमन्यु

By

Published : Oct 9, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. भारतीय जनता पार्टी भी एक बार फिर सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. भाजपा के नेताओं द्वारा लगातार पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन को आगामी चुनाव से पहले मजबूत करने की कवायद की जा रही है.

भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2022 की सफलता के लिए अपना संगठनात्मक शंखनाद कर दिया है. जिसका स्पष्ट नज़ारा गाजियाबाद मेरठ रोड स्थित RKGIT कॉलेज के सभागार में आठ चरणों में अलग-अलग पहलुओं पर सम्बंधित कार्यकर्ताओं की सेमिनार में देखने को मिला. सेमिनार को अलग अलग विषय और वर्ग से सम्बद्ध करते हुए संगठन का पाठ पढ़ाने भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु पहुंचे.

कैप्टन अभिमन्यु
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश सह प्रभारी भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने बताया भाजपा अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता के आधार पर 350 का आंकड़ा पार करेगी, आज उत्तरप्रदेश खुद विकास और नेतृत्व शैली का उदाहरण बन चुका है. ये सब मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व से सम्भव हुआ है.


कैप्टन अभिमन्यु ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते साढ़े 4 वर्षों में विपक्ष पूरी तरह से नदारद रहा. सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष सरकार के समक्ष किसी प्रकार की चुनौती नहीं खड़ी कर पाया. एक जिम्मेदार विपक्ष से जो अपेक्षा थी वह जिम्मेदारी भी विपक्ष द्वारा नहीं निभाई गई. समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और ओवैसी की पार्टी द्वारा समाज को षड्यंत्र के तहत बांटने का काम किया गया. उत्तर प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है. प्रदेश सह प्रभारी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल के दौरान जनता ने पारदर्शी शासन पद्धति को देखा है. पूरी पारदर्शिता के साथ प्रदेशवासियों को सरकार द्वारा नौकरियां दी गई. किसी का मजहब या जात देखकर भाजपा सरकार में नौकरियां नहीं दी गईं. योगी सरकार द्वारा योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई हैं.


उन्होंने कहा कि योगी सरकार के साढ़ 4 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश की जनता ने खुद को महफूज महसूस किया है. प्रदेश में बहन-बेटियां अब देर रात तक बाहर रहकर अपना कामकाज कर सकती हैं. उत्तर प्रदेश की जनता में अब एक नया उत्साह और उमंग दिखाई देता है. प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में जनता विपक्ष पर अंतिम प्रहार करेगी. जनता विपक्षी पार्टियों की परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को पूरी तरह से समाप्त करेगी. उन्होंने प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश की राजनीति में बढ़ती सक्रियता के सवाल पर कहा कि वह राजनीतिक पर्यटन के लिए उत्तर प्रदेश में आते हैं. उनका गरीबों के घर जाकर के संवेदना प्रकट करना चुनावी रणनीति का हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details