नई दिल्ली/गाजियाबाद:केंद्र सरकार का कहना है कि कृषि अध्यादेशों से खेतीबाड़ी के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा. केंद्र सरकार इन अध्यादेशों को किसानों के हित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बता रही है. वहीं किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां इसके विरोध में हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा से बात की.
राजा वर्मा ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. विपक्षी पार्टियां अपने आप को जीवित रखने के लिए लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं. विपक्षी पार्टियां किसानों को भ्रमित कर रही हैं, क्योंकि किसानों के पास अब विपक्षी राजनीतिक दलों पर विश्वास नहीं रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों को बहुत विश्वास है.
कृषि अध्यादेशों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हाल ही में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा प्रचारित और भ्रमित करने वाले विषय के सामने उन्होंने अपने घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने कहा कि शायद हरसिमरत कौर बादल की कोई राजनीतिक मजबूरी रही होगी, जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है.