दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

खुद को जीवित रखने के लिए किसानों को भ्रमित कर रहा विपक्ष: राजा वर्मा - भारतीय किसान

भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा ने कृषि अध्यादेशों पर विपक्ष के रुख को लेकर बात की. राजा वर्मा ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. विपक्ष खुद को जीवित रखने के लिए लोगों को भ्रमित कर रहा है.

Raja Verma BJP Kisan Morcha
राजा वर्मा भाजपा किसान मोर्चा

By

Published : Sep 19, 2020, 9:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:केंद्र सरकार का कहना है कि कृषि अध्यादेशों से खेतीबाड़ी के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा. केंद्र सरकार इन अध्यादेशों को किसानों के हित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बता रही है. वहीं किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां इसके विरोध में हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा से बात की.

राजा वर्मा ने कृषि अध्यादेशों पर विपक्ष के रुख को लेकर बात की

राजा वर्मा ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. विपक्षी पार्टियां अपने आप को जीवित रखने के लिए लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं. विपक्षी पार्टियां किसानों को भ्रमित कर रही हैं, क्योंकि किसानों के पास अब विपक्षी राजनीतिक दलों पर विश्वास नहीं रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों को बहुत विश्वास है.

कृषि अध्यादेशों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हाल ही में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा प्रचारित और भ्रमित करने वाले विषय के सामने उन्होंने अपने घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने कहा कि शायद हरसिमरत कौर बादल की कोई राजनीतिक मजबूरी रही होगी, जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है.

भाजपा किसान मोर्चा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा ने कहा-

किसान आश्वस्त हैं कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में जो भी फैसले लिए जा रहे हैं वो पूरी तरह से ठीक हैं. भले ही अन्य राजनीतिक दलों द्वारा किसानों में भ्रम पैदा किया जा रहा हो, लेकिन किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है. केंद्र ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार किसानों के हित में कई कदम उठा रही है.

राजा वर्मा ने कहा कि कृषि अध्यादेश को लेकर वो खुद किसानों के बीच जाकर उनसे बातचीत कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि किसानों का साफतौर पर कहना है कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए विपक्षी पार्टियां उन्हें भ्रमित कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details