दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गरीबों को राशन नहीं मिलने पर BJP पार्षद धरने पर बैठीं - BJP Councilor Neelam Bhardwaj

बीजेपी पार्षद नीलम भारद्वाज ने कहा कि वो भीख मांगने के लिए नहीं आई हैं. सरकार से जो मदद आ रही है, वो गरीबों तक पहुंचनी चाहिए. और उस मदद को लेने के लिए वह प्रशासनिक लोगों के सामने अपनी बात पहुंचाने पहुंची थीं. लेकिन दफ्तर में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. इसकी वजह से उन्हें धरने पर बैठना पड़ा.

BJP councilor Neelam sat on dharna in Ghaziabad when ration was not provided for poor people
गाजियाबाद राशन धरना पार्षद बीजेपी पार्षद नीलम भारद्वाज नीलम भारद्वाज धरना सरकारी गेस्ट हाउस गरीब लोगों को राशन वितरण राशन वितरण में रोक कोरोना वायरस संक्रमण गाजियाबाद

By

Published : Apr 30, 2020, 6:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद जिले के वसुंधरा स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में बीजेपी की पार्षद धरने पर बैठ गई. महिला पार्षद नीलम भारद्वाज ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में गरीबों के लिए खाने के पैकेट भेजे जा रहे थे.

राशन की आपूर्ति रोक दिए जाने पर धरने पर बैठीं पार्षद नीलम

वो पैकेट अब भेजने बंद कर दिए गए हैं. इस बारे में जब उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराने की कोशिश की तो उनकी सुनवाई नहीं हुई. इस वजह से पार्षद नीलम सरकारी गेस्ट हाउस में ही धरने पर बैठ गईं. नीलम भारद्वाज वैशाली इलाके में पार्षद हैं.


'मैं भीख मांगने नहीं आई'

बीजेपी पार्षद नीलम भारद्वाज का कहना है कि वो भीख मांगने के लिए नहीं आई हैं. सरकार से जो मदद आ रही है, वो गरीबों तक पहुंचनी चाहिए. और उस मदद को लेने के लिए वह प्रशासनिक लोगों के सामने अपनी बात पहुंचाने पहुंची थीं.

दफ्तर में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. इसकी वजह से उन्हें धरने पर बैठना पड़ा. उनका कहना है कि जब तक राशन और खाने के पैकेट उनके वार्ड में नहीं जाएंगे. तब तक वह धरने पर बैठी रहेंगी.


'पहले भी दे चुके हैं धरना'

पार्षद नीलम ने कहा कि वो पहले भी धरना दे चुकी हैं और उसके बाद थोड़े बहुत भोजन और राशन के पैकेट उनके वार्ड में पहुंचे थे. लेकिन फिर से वह पैकेट बंद किए जाने से वह काफी नाराज हैं. इसलिए अपनी ही सरकार के द्वारा अपॉइंट किए गए प्रशासनिक अधिकारियों का दरवाजा खटखटाने के लिए उन्हें धरने पर बैठने के अलावा कुछ नहीं सूझ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि गरीब जनता के हक को लेकर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details