गाजियाबाद : भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार जनरल वी.के. सिंह ने नामांकन भरा. जनरल वी.के. सिंह ने बताया कि वो अब तक हुए विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने 5 साल में हुए विकास कार्यों का भी जिक्र किया.
जनरल वी.के.सिंह ने गाजियाबाद से भरा नामांकन नामांकन के दौरान उनके साथ प्रस्तावक के रूप में लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, साहिबाबाद की विधायक सुनील शर्मा, मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी, गाजियाबाद शहरी क्षेत्र के विधायक अतुल गर्ग और गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा मौजूद रहे.
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जनरल वी.के. सिंह ने बताया कि उनके पिछले कार्य काल में गाजियाबाद का चौतरफा विकास हुआ है. चाहे वो धोबी घाट पर आरओबी का निर्माण हो या दिल्ली सहारनपुर हाईवे का निर्माण. आज गाजियाबाद से दिल्ली के लिए मेट्रो भी चल रही है. जिसका फायदा लाखों लोगों को हो रहा है. इतना ही नहीं मेट्रो के दूसरे फेज के अंतर्गत वैशाली से मोहन नगर मेट्रो कॉरिडोर का डीपीआर भी पास हो चुका है. बहुत जल्द सरकार इसे भी मंजूरी दे देगी.
जनरल वी.के. सिंह ने कहा कि आज पूरा गाजियाबाद प्रगति के पथ पर अग्रसर है. NH 24 पर 14 लेन रोड का यूपी गेट तक निर्माण हो चुका है. इस पर गाड़ी फर्राटे से दौड़ रही है. विकास गाजियाबाद के हर क्षेत्र तक पहुंचा है.