नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट साहिबाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने तकरीबन दो लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. हालांकि अभी जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकी है.
ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी के विजन को घर-घर तक पहुंचाया है जिसका असर आज परिणाम में देखने को मिला है.