नई दिल्ली/गाजियाबाद:बुधवार को गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट से अतुल गर्ग ने नामांकन पत्र दाखिल किया. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. योगी सरकार में अतुल गर्ग ने बतौर स्वास्थ्य राज्यमंत्री कार्यभार संभाला. स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग पर भरोसा जताते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित कर चुनावी मैदान में उतारा है.
अतुल गर्ग ने कहा कि बीते पांच साल में योगी सरकार द्वारा जो विकास कार्य किए गए हैं और विकास कार्यों के दम पर विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जमीनी स्तर पर मेहनत की जा रही है, उसी के आधार पर आगामी चुनाव लड़ेंगे.
अतुल गर्ग ने शहर विधानसभा से भरा पर्चा 2017 में हुए विधानसभा चुनाव मुरादनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अजीत पाल त्यागी ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. अजीत पाल त्यागी पर भरोसा जताते हुए भाजपा ने उन्हें मुरादनगर विधानसभा से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुरादनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने कहा चुनाव जीतने के बाद पहली प्राथमिकता उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:साहिबाबाद से सपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, कहा- जनता चाहती है बदलाव
भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद बेरोजगारी, चिकित्सा और प्रदूषण मुक्ति पर काम करेंगे. योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान मुरादनगर विधानसभा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. मुरादनगर विधानसभा में कोई भी गांव ऐसा नहीं है जो तीनों तरफ से काली सड़कों से ना जुड़ा हुआ हो. बीते पांच सालों में मुरादनगर विधानसभा में चिकित्सा व्यवस्था और शिक्षा बेहतर हुई है. चुनाव जीतने के बाद मुरादनगर विधानसभा में चिकित्सा और शिक्षा को और बेहतर बनाया जाएगा.
नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ केवल दो लोगों को ही कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने की अनुमति है. सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हर पुलिस के साथ-साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. मजिस्ट्रेट को कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कलेक्ट्रेट परिसर की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. नामांकन कक्ष के अंदर और बाहर कुल मिलाकर 14 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.