दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बदमाशों ने पहले पूछा नाम और पता, फिर मारी गोली - लोनी में बदमाशों ने मारी गोली

गाजियाबाद में बदमाश पहले नाम और पता पूछते हैं उसके बाद गोली मार देते हैं. मामला लोनी के पास ट्रोनिका सिटी इलाके से सामने आया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Bike riding miscreants shot a person in Loni at Ghaziabad
लोनी में बदमाशों ने युवक को गोली मारी

By

Published : Aug 24, 2020, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाश पहले नाम और पता पूछते हैं उसके बाद गोली मार देते हैं. मामला लोनी के पास ट्रोनिका सिटी इलाके से सामने आया है जहां पर सोहित नाम का युवक अपने काम से वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और सोहित से नाम और एड्रेस पूछा जैसे ही सोहित ने नाम और एड्रेस बताया.

लोनी में बदमाशों ने युवक को गोली मारी

वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने सोहित को गोली मार दी. हालांकि राहत इस बात की है कि गोली सोहित के पैर से छूकर आगे निकल गई. सोहित को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. मामले की शिकायत ट्रोनिका सिटी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

किसी से कोई रंजिश नहीं

जानकारी के मुताबिक सोहित की किसी से कोई रंजिश नहीं है. सोहित बागपत इलाके के रहने वाले हैं और यहां पर नौकरी करने के लिए आया करते थे. हालांकि हाल ही में सोहित की नौकरी छूट गई थी और वह अपनी कंपनी में किसी अन्य कार्य से पहुंचे थे.

उसके बाद वापस घर जा रहे थे. उसी समय यह वारदात अंजाम दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि हर एंगल पर जांच पड़ताल करके मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

सुपारी लेकर वारदात करने वालों का तरीका

जिस तरह से बदमाशों ने पहले नाम और एड्रेस पूछा. इस तरह से वारदात सुपारी किलर करते हैं लेकिन एक नौकरी पेशा युवक की सुपारी कौन देगा? यह सवाल सबसे बड़ा है क्योंकि शुरुआती दौर में किसी तरह की रंजिश की बात भी सामने नहीं आई है.

इसके अलावा बदमाशों ने लूटपाट भी नहीं की है इसलिए पुलिस के सामने कई ऐसे सवाल हैं जो इस मामले को और ज्यादा पेचीदा बना रहे हैं.

पर जिस तरह से पूरी वारदात अंजाम दी गई है उससे यह साफ है कि बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. इस वारदात के 1 घंटे बाद ही मोदीनगर में भी बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details