नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाश पहले नाम और पता पूछते हैं उसके बाद गोली मार देते हैं. मामला लोनी के पास ट्रोनिका सिटी इलाके से सामने आया है जहां पर सोहित नाम का युवक अपने काम से वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और सोहित से नाम और एड्रेस पूछा जैसे ही सोहित ने नाम और एड्रेस बताया.
वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने सोहित को गोली मार दी. हालांकि राहत इस बात की है कि गोली सोहित के पैर से छूकर आगे निकल गई. सोहित को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. मामले की शिकायत ट्रोनिका सिटी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
किसी से कोई रंजिश नहीं
जानकारी के मुताबिक सोहित की किसी से कोई रंजिश नहीं है. सोहित बागपत इलाके के रहने वाले हैं और यहां पर नौकरी करने के लिए आया करते थे. हालांकि हाल ही में सोहित की नौकरी छूट गई थी और वह अपनी कंपनी में किसी अन्य कार्य से पहुंचे थे.