दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

घर लौट रहे भाइयों को बदमाशों ने मारी गोली, ससुर और साले पर लगाया आरोप - लोनी नें बदमाशों ने मारी गोली

गाजियाबाद के लोनी में घर लौट रहे दो भाइयों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने दोनो भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

By

Published : Oct 14, 2019, 1:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी स्थित अशोक विहार इलाके में बीती रात घर लौट रहे दो भाइयों को बदमाशों द्वारा गोली मारने की घटना सामने आई है.

बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

जानिए क्या था मामला
लोनी थाना इलाके के आशियाना सिटी कॉलोनी में आसिफ और आकिल परिवार के साथ रहते हैं. बीती रात दोनों घर की ओर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस की माने तो दोनों भाइयों के बयानों में विरोधाभास है. जांच के दौरान पता चला है कि आसिफ का अपनी पत्नी से मतभेद चल रहा है जिसके कारण वो मायके में रह रही है. आसिफ ने अपने ससुर और साले पर फायरिंग का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details