नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में बदमाशों ने डॉक्टर के गले से दिनदहाड़े चेन लूट ली. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. पीड़ित डॉक्टर इंदर शर्मा का कहना है कि वो अपनी बाइक पर जा रहे थे, तभी बदमाशो ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और दिन-दहाड़े चेन लूटकर फरार हो गए.
दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग कर बाइक सवार बदमाश फरार दो दिन के अंदर हुई 3 लूट
गाजियाबाद में कल भी दो लूट की वारदातें हुई थी. टीला मोड़ इलाके में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की गई थी. इसके अलावा मसूरी इलाके में बिजली कर्मचारी को गोली मारकर कैश लूट लिया गया था. दोनों वारदातों के आरोपियों का पुलिस के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है और एक के बाद एक हुई इस तीसरी वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया है.
रोड पर चलने से लगता है डर
चेन स्नेचिंग की वारदात होने के बाद लोगों में दहशत बढ़ जाती है, खासकर आम लोगों का कहना है कि बाइक पर आने वाले बदमाशों से लोगों को काफी डर लगने लगा है. पुलिस लाख दावे करती है कि चेन स्नेचिंग की वारदातें जड़ से खत्म की जा रही है, लेकिन फिर भी बदमाशों का खौफ लोगों में इसलिए खत्म नहीं हो पा रहा, क्योंकि वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.