नई दिल्ली/गाजियाबाद:एनसीआर जिला गाजियाबाद में बदमाशों के बुलंद हौसले नजर आ रहे हैं. शास्त्रीनगर इलाके में बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली. मामले से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
गाजियाबाद: मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से लूटी चेन, देखिए लाइव वीडियो - गाजियाबाद क्राइन न्यूज टुडे
गाजियाबाद के शास्त्री नगर इलाके में बाइक सवार बदमाश एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट कर फरार हो गए. घटना पास के सीसीटीवी में कैद हो गई. इसी शास्त्रीनगर इलाके में जहां वारदात हुई, वहां से थोड़ी दूरी पर दुकानों में चोरी हो गई थी. मामले में एसएसपी ने 2 हफ्ते पहले इलाके के दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था.
महिला अपने घर के बाहर ही खड़ी हुई थी. मामले से जुड़ा सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बदमाश बाइक पर आते हैं, और उनमें से एक बदमाश बाइक से उतर कर महिला से हाथापाई करने लगता है. पलक झपकते ही बदमाश चेन लूटकर बाइक पर बैठता है और फरार हो जाता है. वारदात के बाद महिला काफी ज्यादा दहशत में है. महिला के बेटे का नाम आलोक है, जो पेशे से वकील हैं.
हाल ही में चोरी के बाद दरोगा किया था लाइन हाजिर
इसी शास्त्रीनगर इलाके में जहां वारदात हुई, वहां से थोड़ी दूरी पर दुकानों में चोरी हो गई थी. मामले में एसएसपी ने 2 हफ्ते पहले इलाके के दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था. लेकिन फिर भी इस इलाके में वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बदमाश पुलिस पर लगातार हावी हो रहे हैं. क्योंकि साफ तौर पर जिस तरह से दिन निकलते ही पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. उससे लोगों में भी दहशत बढ़ेगी.
पहले से कर रहे थे रेकी
लोगों को शक है कि बदमाश पहले से ही इलाके में घूम रहे थे. अपना टारगेट चुन रहे थे. सुबह का वक्त इन्होंने इसलिए चुना, क्योंकि सुबह रोड पर थोड़ी कम संख्या में लोग होते हैं. रात भर की गश्त के बाद पुलिस का नामोनिशान भी रोड पर नहीं था. इसी बात का फायदा उठाकर बदमाश भागने में भी कामयाब हो गए.