नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद में भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल की गाड़ी पर बाइक सवार युवकों ने पत्थर फेंका. पत्थर बाजी में गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया. मामला मोदीनगर इलाके का है. बता दें कि भाजपा जिलाध्यक्ष चुनावी काउंटिंग से लौट रहे थे. भाजपा जिलाध्यक्ष के गनर ने गाड़ी से उतर कर दो बाइक पर सवार, चार आरोपियों में से एक को पकड़ लिया. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. अब तक पत्थर फेंकने की वजह साफ नहीं हो पाई है.
गाजियाबाद BJP जिलाध्यक्ष की गाड़ी पर बाइक सवार ने फेंके पत्थर, एक हिरासत में
गाजियाबाद में भाजपा के जिलाध्यक्ष चुनावी काउंटिंग से लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका शुरू कर दिया. जिसमें उनकी गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया.
पास में है पुलिस चौकी
जहां घटना हुई वहां से थोड़ी ही दूरी पर पुलिस चौकी है गनर ने भी आरोपी का पीछा करके उसे पकड़ा. जिसके बाद पास की पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए थे, जो आरोपी को पकड़ के थाने ले गए. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा कि घटना के पीछे की वजह क्या है. गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इन सभी आरोपों के संबंध में जिलाध्यक्ष ने तहरीर भी दी है.
'किसी से नहीं है दुश्मनी'
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल का कहना है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इससे पहले कभी कोई घटना भी नहीं हुई है. इसलिए किसी को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंकने के पीछे का मकसद क्या हो सकता है. क्या किसी शरारती तत्वों ने इस काम को अंजाम दिया या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है, यह सभी बातें जांच के बाद साफ हो पाएंगी.