नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद मुरादनगर थाना क्षेत्र के थुरापुर गांव के सामने ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग किसान जयपाल सिंह की माैत (Farmer dies after being hit by truck) हाे गयी. उनकी उम्र करीब 75 वर्ष बतायी जा रही है. वह बाइक से अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी (Truck hit the bike). बुजुर्ग बाइक समेत रोड किनारे जा गिरे.
उनके सिर पर चोट आई, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई है. आसपास से गुजर रहे लोगों ने ग्रामीणाें को घटना की सूचना दी. मामले की जानकारी हाेते ही करीब 40 से 50 लोग गांव से माैके पर पहुंचे और हंगामा शुरू करने लगे. देखते-देखते लाेगाें ने ट्रक को आग के हवाले कर (People set truck on fire) दिया. सड़क भी जाम कर दिया.