नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद के कवि नगर रामलीला ग्राउंड से बाइक रैली (Bike rally from Kavi Nagar Ramlila Ground in Ghaziabad) का आयोजन किया गया. ट्रैफिक पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग ने संयुक्त प्रयास से इस बाइक रैली (bike rally in ghaziabad) का आयोजन किया था. इसमें जिले के उन बाइकर्स को इनवाइट किया गया था, जो हमेशा ट्रैफिक नियम मानते हैं. इसके अलावा कुछ बाइकर्स को डीएम एसएसपी ने मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया.
ये बाइक राइडर्स ट्रैफिक नियमों काे लेकर प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं. कवि नगर रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई बाइक रैली, मेरठ रोड के पास महामाया स्टेडियम पर खत्म हुई. इसमें शामिल सभी बाइक राइडर्स ने नियमों के साथ हेलमेट पहना और सभी ट्रैफिक नियमाें का पालन किया. गाजियाबाद जिले के डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी पवन कुमार भी एक ही बाइक पर (Ghaziabad DM SSP on bike) राइड के लिए जाते हुए रैली में नजर आए.
इसे भी पढ़ेंःकिसानों के हटने के बाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की हाेगी Reparing, जानिए कब तक खुलेगा रास्ता