नई दिल्ली/गाजियाबादः मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन के आगे एक बाइक सवार आ गया. बाइक सवार यहां रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था. अचानक आई ट्रेन को देखकर बाइक सवार ने ट्रैक पर ही बाइक छोड़ दी और मौके से फरार हो गया.
ट्रेन की रफ्तार तेज होने की वजह से ट्रैक पर बाइक काफी दूर तक घिसटती हुई गई. वहीं लोगों ने जोरदार आवाज सुनी और भीड़ लग गई. इस बीच ट्रेन के ड्राइवर ने धीरे-धीरे ब्रेक लगाए. ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. क्योंकि हल्की सी चूक की वजह से ट्रेन पटरी से भी उतर सकती थी. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस की मदद से बाइक को रेलवे ट्रैक से हटाया गया है.