दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वाह री यूपी पुलिस! थाने में ही हो गई लाखों की चोरी, भनक तक नहीं - चोरी

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाने के भीतर माल खाने से लाखों रुपये की चोरी हो गई. पुलिस ने हाल ही में कुछ चोरी की बैटरी बरामद की थी, वो भी थाने से चोरी हो गई. चोरों ने कुछ वाहनों पर भी हाथ साफ किया है.

साहिबाबाद थाने में लाखों की चोरी

By

Published : May 22, 2019, 12:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी में आम जनता की हिफाजत कैसे होगी, जब खुद पुलिसवाले और पुलिस स्टेशन सुरक्षित नहीं हैं. गाजियाबाद के एक थाने में लाखों रुपये की चोरी हो गई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. जब पुलिस को मालूम चला आरोपी फरार हो चुका था.

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने से चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाने के भीतर माल खाने से लाखों रुपये की चोरी हो गई. पुलिस ने हाल ही में कुछ चोरी की बैटरी बरामद की थी, वो भी थाने से चोरी हो गई. यही नहीं कुछ वाहनों की चोरी की भी ख़बर है.

साहिबाबाद थाने में लाखों की चोरी

हालांकि मामला बढ़ता देख आनन-फानन में गाजियाबाद पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. महिलाओं पर चोरी का आरोप है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. लापरवाही किसकी है इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि थाने में जो सीसीटीवी लगे हैं वो मुख्य परिसर के लिए हैं. ये चोरी थाने के परिसर के बाहरी हिस्से में माल खाने में हुई है. ऐसे में वहां सीसीटीवी भी नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details