नई दिल्ली/गाजियाबा :भोजपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है. जिसके सदस्य बीती 8 मई को दिल्ली के रहने वाले कार चालक से खुर्जा जाने के लिए गाड़ी बुक की. गाड़ी बुक करने वाले युवक ने रास्ते में ही अपने तीन अन्य साथियों को बुलाया और गाड़ी लूट ली. ड्राइवर को फेंक कर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक गाड़ी भी बरामद की है.
ड्राइवर को लुटने वाले चार गिरफ्तार यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद: कमरे में खून से लथपथ मिली महिला की लाश, हिरासत में पति
लॉकडाउन में बन गए लुटेरे
पुलिस को आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड नहीं मिला है. लेकिन माना जा रहा है कि पहले भी कई वारदातों में आरोपी शामिल रहे हैं. लॉकडाउन में इन्होंने टैक्सी ड्राइवरों को लूटने का यह फार्मूला निकाला था. माना जा रहा है कि इस गैंग ने अन्य वारदातें भी इसी तरह से अंजाम दी थी. हालांकि यह भी पता चला है कि इसी तरह की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना यह गैंग बना रहे थे.
मजबूरी बताकर बुक करते थे कैब या टैक्सी
पुलिस के अनुसार ऑनलाइन माध्यमों से आरोपी टैक्सी चालकों के नंबर एकत्रित कर, टैक्सी बुक करते थे. लंबे सफर पर जाने के लिए अपनी एक मजबूरी भी बताया करते थे. जिसके चलते टैक्सी या कैब ड्राइवर इनके घर तक आने के लिए तैयार हो जाता था, और फिर प्लान के मुताबिक उसे रास्ते में लूट लेते थे. पुलिस को शक है कि इस गैंग में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं. जिसकी आगे जांच चल रही है.