नई दिल्ली/गाजियाबाद: CAA और NRC के मुद्दे पर भारत बंद का गाजियाबाद में मिलाजुला असर रहा. इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा.
भारत बंद के बुलावे पर मुस्तैद रही पुलिस
CAA और NRC के मुद्दे पर बुधवार को कुछ संगठनों की ओर से भारत बंद की घोषणा की गई थी. जिसको लेकर गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. खासकर मुस्लिम बहुल और ग्रामीण इलाकों में पुलिस बल एहतियात के तौर पर तैनात रहा. वहीं, गाजियाबाद में बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया.
गाजियाबाद में CAA और NRC के खिलाफ भारत बंद का मिल-जुला असर देखने को मिला संवेदनशील इलाकों पर रही नजर
कुछ संगठनों ने CAA और NRC को लेकर भारत बंद की घोषणा की थी. इसे देखते हुए बुधवार सुबह से ही गाजियाबाद के मसूरी और डासना समेत दूसरे ग्रामीण और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती रही. सभी सर्कल के सीओ और थाना प्रभारियों को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिये गए थे. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो.
'सरकार दूर करे लोगों के बीच फैला भ्रम'
CAA और NRC के विरोध में बुलाए गए भारत बंद को लेकर मसूरी और डासना में ज्यादातर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. बंद में शामिल लोगों का कहना था कि CAA और NRC के मुद्दे पर लोगों के बीच भ्रम और डर है. उसे केंद्र और राज्य सरकारों को दूर करना चाहिए.