नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारत बंद आह्वान के चलते गाजियाबाद में ट्रांसपोर्टर्स ने चक्का जाम किया गया. ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है. जिससे रोजमर्रा की चीजे महंगी हो रही हैं. इसलिए भारत बंद आह्वान में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने भी सहमति दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रक संचालन में आ रही परेशानियों पर सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने एनसीआर में ट्रक संचालन में आ रही परेशानियों को बताया.
गाजियाबाद: ट्रांसपोर्टर्स का चक्का जाम, आम लोग हो रहे परेशान
भारत बंद आह्वान के चलते गाजियाबाद में ट्रांसपोर्टर्स ने चक्का जाम किया गया. इसके चलते सभी तरह की माल बुकिंग, डिलीवरी, लदाई आदि बंद रही. वहीं कई जगहों पर धरना देखने को मिला, फिलहाल यह सांकेतिक बंद है.
देशभर के करीब एक करोड़ ट्रांसपोर्टर शामिल
भारत बंद में एक तरफ छोटे कारोबारियों ने हिस्सा लिया है, तो वहीं देश भर में एक करोड़ ट्रांसपोर्टर भी इसका हिस्सा बन रहे हैं. इसके चलते सभी तरह की माल बुकिंग, डिलीवरी, लदाई आदि बंद रही. वहीं कई जगहों पर धरना देखने को मिला, फिलहाल यह सांकेतिक बंद है. लेकिन फिर भी इसका असर आम लोगों की दिनचर्या पर जरूर देखने को मिला.
यह भी पढ़ें:- भारत बंद के मद्देनजर कैट ने तेज की तैयारियां, BC भरतिया संभालेंगे दिल्ली में कमान
महंगाई के साथ हड़ताल की मार
एक तरफ देश की राजधानी के बॉर्डर पर लगातार किसान आंदोलन चल रहा है. जिसके चलते लोगों ने कई बार परेशानियां होने का आरोप लगाया है. तो वही ट्रांसपोर्ट और कुछ अन्य व्यापारिक गतिविधियां बंद होने से भी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कुल मिलाकर महंगाई और हड़ताल के बोझ तले लगातार आम आदमी दब रहा है.