दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोदीनगरः बेगमाबाद कम्पोजिट विद्यालय आदर्श विद्यालय घोषित - Asmita Lal

बेगमाबाद के कम्पोजिट विद्यालय को मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने आदर्श विद्यालय घोषित किया है. साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की.

begmabad composite school declared adarsh vidyalaya by ghaziabad cdo
ख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल

By

Published : Jul 16, 2020, 8:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःमोदीनगर क्षेत्र के बेगमाबाद में कम्पोजिट विद्यालय का मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान बेगमाबाद गांव में प्रथम सामुदायिक शौचालय का भी उद्घाटन किया गया. सामुदायिक शौचालय में पुरुष और महिलाओं का वार्ड बनाया गया है, जिसमें यूरिनल अंग्रेजी और भारतीय सीट, नहाने के लिए बाथरूम निर्मित है.

मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय का किया निरीक्षण

सामुदायिक शौचालय की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई. इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय में लगाए गए छात्रों के लिए झूले, वॉल पेंटिंग, किचन गार्डन, मल्टीपल हैंड वॉशिंग, रसोईघर, वाटर कूलर, स्मार्ट क्लास, इंसुलेटर और पैड मशीन का भी उद्घाटन किया.

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने खुद ही विद्यालय में स्मार्ट क्लास को चला कर देखा. इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने पंचायत भवन का निरीक्षण भी किया. ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय को आदर्श विद्यालय घोषित किया है.

ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव को दी बधाई

यहां के कार्य और विद्यालय की साफ-सफाई से खुश होकर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान आशा नेहरा और ग्राम सचिव प्रमोद शर्मा को बधाई भी दी. मुख्य विकास अधिकारी ने अध्यापकों और छात्रों द्वारा लगाई गई सेनेटाइज मशीन का भी निरीक्षण किया.

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम में स्थित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्कूल ड्रेस और मास्क निर्माण का निरीक्षण भी किया गया. उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए महिलाओं का उत्साह भी बढ़ाया. इस दौरान जिला परियोजना निर्देशक पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी फैसल आलम, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details