नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी के पास ट्रोनिका सिटी इलाके में एक बियर शॉप में घुसे युवक ने बियर शॉप सेल्समैन से जमकर मारपीट की. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें बियर शॉप में घुसे लड़के को सेल्समैन से जमकर मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.
गाजियाबाद : बियर शॉप के सेल्समैन को युवक ने पीटा, वीडियो वायरल - लोनी में शराब की दुकान पर मारपीट
लोनी में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही है. मंगलवार सुबह जहां सभासद को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया तो वहीं शाम को बियर शॉप में सेल्समैन से मारपीट का मामला भी सामने आया. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.
इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस जांच में जुट गई है. आरोप है कि बियर शॉप में मारपीट के दौरान युवक और उसके साथियों ने बियर की एक बोतल भी सेल्समैन को मारने की कोशिश की और दुकान में रखी हजारों की नगदी भी लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, खाते से ऐसे उड़ाए 67 लाख रुपये
बियर शॉप पर लगी थी लाइन
वारदात शाम 5:00 बजे के बाद हुई. जब दुकान के बाहर काफी लंबी लाइन लगी हुई थी. सीसीटीवी देखने पर पता चलता है कि एक युवक बियर खरीदने के लिए लाइन में लगा हुआ है. युवक अचानक शॉप के अंदर दाखिल हो जाता है और सेल्समैन को पीटने लग जाता है. पास में खड़ा एक अन्य युवक बीच-बचाव की कोशिश भी करता है, लेकिन आरोपी मारपीट करता रहता है. इस दौरान दुकान में रखी हुई कई बीयर की बोतल भी टूट गई. दुकानदार का कहना है कि उसने एक बोतल सेल्समैन के सिर पर मारने की भी कोशिश की गई.