दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कार से आया चोर, दूसरी कार की बैटरी चुराकर हुआ फरार - ghaziabad crime

गाजियाबाद के सिटी और हिंडन पार इलाके में चोरों की निगाह बाहर खड़ी गाड़ियों पर होती है. रात के समय वह बैटरी और नए टायर चोरी करके ले जाते हैं. ऐसी वारदातें लगातार सामने आई हैं.

battery thief caught on cctv camera in ghaziabad
कार की बैटरी चुराता चोर

By

Published : Feb 14, 2020, 2:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाड़ियों की बैटरी चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसी ही एक वारदात सिटी कोतवाली इलाके में हुई है. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

कार की बैटरी चुराता चोर

गाड़ी में आया था चोर

सिटी कोतवाली इलाके के कैला भट्टा इलाके में चोर गाड़ी से आया था और दूसरी खड़ी हुई गाड़ी का बोनट उसने आसानी से खोल लिया. इसके बाद बैटरी चोरी कर गाड़ी से फरार हो गया. इलाके में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई. इसमे चोर को देखा जा सकता है कि वह आसानी से बोनट खोल रहा है और चंद मिनटों में ही उसने पूरा काम कर दिया.

बैटरी और टायर पर चोरों की निगाह

गाजियाबाद के सिटी और हिंडन पार इलाके में चोरों की निगाह बाहर खड़ी गाड़ियों पर होती है. रात के समय वह बैटरी और नए टायर चोरी करके ले जाते हैं. ऐसी वारदातें लगातार सामने आई हैं, लेकिन इन वारदातों को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details