दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एक साथ 12 गाड़ियों के बोनट खोल कर बैटरी चोरी, CCTV में कैद वारदात - 12 बैटरी चोरी विजयनगर गाजियाबाद

गाजियाबाद से एक ही रात में एक साथ 12 गाड़ियों से बोनट खोलकर बैटरी चोरी की वारदात सामने आई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

battery theft after opening the bonnet of 12 vehicles simultaneously
एक साथ 12 गाड़ियों के बोनट खोल कर बैटरी चोरी

By

Published : Oct 17, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला विजय नगर इलाके से सामने आया है. जहां चोर घरों के बाहर खड़ी 12 गाड़ियों में से बैटरी चोरी करके ले गए. वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई. चोरों ने बेहद आसानी से गाड़ियों के बोनट खोले, और बैटरी चोरी करके ले गए. इससे पहले भी इलाके में चोरी की कई अन्य वारदातें हो चुकी हैं. बढ़ती वारदातों की वजह से लोग दहशत में हैं.

एक साथ 12 गाड़ियों के बोनट खोल कर बैटरी चोरी


पहले भी हुई बैटरी चोरी की वारदात
दरअसल विजय नगर के सेक्टर 11 , एच ब्लॉक में बीती रात बैटरी चोर गिरोह का आतंक सामने आया है. सीसीटीवी में कैद हुए तस्वीरों से साफ है कि चोर गिरोह एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आया था और चोरो की संख्या तीन हैं जिसमे से एक चोर कार के अंदर बैठा रहता है. जबकि दो चोर बाहर निकल सड़क किनारे पार्क की गयी कारों की बैटरियां चुराने में जुट जाते हैं. दर्जन भर से ज्यादा कारो की बैटरियों पर यहां बदमाशों ने हाथ साफ किया.


सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुबह करीब 4 बजे बैटरी चोर गैंग इलाके में बेखोफ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. अब पुलिस छानबीन शुरू कर चुकी हैं लेकिन अभी भी उसके हाथ खाली हैं. बीते हफ्ते भी विजयनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 इलाके में भी बैटरी चोरों ने दर्जन भर से ज्यादा कारो को अपना निशाना बना बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. वहीं दोबारा इसी थाना क्षेत्र में एक ही रात में दर्जन भर गाड़ियों से बैटरी चोरी की वारदात सामने आई है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details