दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, लोगों को हो रही परेशानी - धरना प्रदर्शन

मुख्य रूप से बैंक कर्मचारियों की हड़ताल में वेतन वृद्धि को लेकर है. इस मुद्दे को लेकर बैंक कर्मचारियों का कहना है कि हमें वेतन में  20 फीसदी तक की वृद्धि चाहिए, क्योंकि कई केंद्र की बैंकों के कर्मचारियों की वेतन हमसे दोगुना है.

bank employees strike, people are in trouble in Ghaziabad
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल

By

Published : Jan 31, 2020, 12:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2 दिनों की बैंकों की हड़ताल की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ लोग ऐसे मिले, जिन्हें बैंक से रुपये नहीं निकाल पाने से काफी दिक्कत हो रही थी.

बैंक कर्मचारियों की हड़ताल

वहीं गाजियाबाद के रहने वाले लक्ष्मीनारायण बैंक बंद होने की वजह से पैसे नहीं निकाल पाए. ऐसे में उनका कहना है कि हैदराबाद में उन्हें एक शादी में जाना है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

'वेतन में 20 फीसदी तक की वृद्धि चाहिए'
बता दें कि मुख्य रूप से बैंक कर्मचारियों की हड़ताल में वेतन वृद्धि को लेकर है. इस मुद्दे को लेकर बैंक कर्मचारियों का कहना है कि हमें वेतन में 20 फीसदी तक की वृद्धि चाहिए, क्योंकि कई केंद्र की बैंकों के कर्मचारियों की वेतन हमसे दोगुना है.

गौरतलब है कि हड़ताल भले ही 2 दिनों की हो, लेकिन तीसरे दिन रविवार है. ऐसे में रविवार का दिन लोगों के लिए ज्यादा परेशानी भरा हो सकता है. वही बजट से पहले इस हड़ताल से यह भी साफ है कि बैंक कर्मचारी सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details