नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर किए गए लाॅकडाउन के चार लंबे चरणों से छोटे फल व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं अब दूसरी ओर केले के गोदाम चलाने वाले बड़े व्यापारियों की भी लाॅकडाउन से कमर टूट गई है.
उनका कहना है कि गोदाम में केले का स्ट्रॉक इकट्ठा है, लेकिन लाॅकडाउन की वजह से केला बाजार में नहीं बिक पा रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने केले के थोक व्यापारी से की खास बातचीत.
ईटीवी भारत को गोदाम के मालिक और थोक व्यापारी, भूरे कुरैशी ने बताया कि लाॅकडाउन से पहले जितने केले बिकते थे, अब लाॅकडाउन के बाद ग्राहकों के घर से बाहर ना निकलने की वजह से उतने बाजार में नहीं बिक पा रहे हैं.