नई दिल्ली/गाजियाबादः आज जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व होता है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्रों में मशहूर मुरादनगर के छोटा हरिद्वार गंग नहर पर श्रद्धालुओं को स्नान करने से रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
मुरादनगर के छोटा हरिद्वार पर गंगा स्नान के पर्व पर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु आकर स्नान करते थे. लेकिन इस बार भी कोरोना महामारी के चलते नहर पर स्नान करने पर रोक लगाई हुई है. जिसकी वजह से मुरादनगर की नहर के आसपास पुलिस बल तैनात है. जोकि गंग नहर पर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोक रही है.
गंगा दशहरा स्नान पर पुलिस ने लगाई रोक दूर-दूर से आ रहे हैं श्रद्धालु
ईटीवी भारत को श्रद्धालु सरला ने बताया कि वह गुरुग्राम से स्नान करने के लिए मुरादनगर गंग नहर पर आए हुए थे, लेकिन पुलिस उनको यहां स्नान करने से मना कर रही है. श्रद्धालु का कहना है कि गुरुग्राम में इतनी सख्ती नहीं है. वहां सीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं को नियमों के अनुसार जाने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः-Ganga Dussehra 2021: गंगा दशहरा आज, इन मंत्रों के जाप से कष्टों से मिलेगी मुक्ति
श्रद्धालु ने बताया कि अगर उनको पता होता कि आज गंग नहर पर इतनी सख्ती है, तो वह अपने घर से नहीं निकलते. अब उनको गंगा दशहरा पर्व पर बिना स्नान करें वापस जाना पड़ेगा, जिसकी वजह से वह निराश हैं. अन्य श्रद्धालु कमला का भी कहना है कि वह गाड़ी लेकर स्नान करने के लिए आए हुए हैं, लेकिन अब उनको मजबूरी में बिना स्नान के वापस घर जाना पड़ेगा.
निराश लौट रहे हैं श्रद्धालु