नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर इलाके में बिजली का करंट लगने से घायल हुए बंदर को कुत्ते नोच रहे थे. तभी बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत ने इलाज के लिए वन विभाग पहुँचा कर उस बंदर की जान बचाई.
मुरादनगर: बजरंग दल ने बिजली के करंट से घायल हुए बंदर की बचाई जान - बंदर
बिजली के करंट से घायल हुए बंदर को नोच रहे कुत्तों से बचाकर बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत ने इलाज के लिए वन विभाग पहुँचा कर उसकी जान बचाई
वहीं दूसरी ओर बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत ने बिजली के करंट से घायल हुए बंदर की समय पर पहुंचकर जान बचा कर इंसानियत की मिसाल कायम की है.
बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत ने ईटीवी भारत को बताया कि उनको मुरादनगर निवासी भाजपा महानगर महामंत्री राकेश गोयल ने सूचना दी कि मुरादनगर के टंकी रोड बालाजी मंदिर के पास एक बंदर को बिजली की लाइन से करंट लग गया है. जिस कारण बंदर बुरी तरह तड़प रहा है और गली के कुत्तों उसे नोच रहे हैं.
जानकारी मिलने पर वह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद बंदर को पकड़ कर उसे सकुशल वन विभाग पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.