नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारत देश में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है. गाय के धार्मिक पशु होने के साथ-साथ आमतौर पर लोग दुधारू गाय की सेवा करते हैं और ज्यादातर ऐसी गायों को ही भरपेट भोजन मिलता है. लेकिन जब वास्तव में गाय कष्ट में होती है. कुछ लोग ही इनकी सेवा के लिए आगे आते हैं. उन्हीं लोगों में गाजियाबाद के मुरादनगर बजरंग दल से जुड़े लोग हैं जो कि गाय को कष्ट में होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जाते हैं.
घायल हुई गाय की जान बजरंग दल ने बचाई ऑफिसर ने दिया ये आश्वासन
बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि रोड पर एक गाय का एक्सीडेंट हो गया है. जिसको ट्रक वाला टक्कर मारकर फरार हो गया है. इसके फौरन बाद वह मौके पर पहुंचे और खंड विकास अधिकारी (BDO) का फोन ना मिलने के बाद उन्होंने चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) को फोन लगाया. सीडीओ मैडम से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने बीडीओ ऑफिसर से फोन पर बातचीत की. उनको ऑफिसर ने आश्वासन दिया है कि सड़कों पर जितनी भी आवारा गाय घूम रही हैं. वह उनको गौशाला भेजने का काम करेंगे.
गाय की हालत गंभीर
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुरादनगर में अब तक 10 से अधिक गायों का रोड एक्सीडेंट हो चुका है. उनका कहना है कि रोड एक्सीडेंट में घायल हुई गायों के लिए उन्होंने ब्लॉक के डॉक्टर प्रदुमन को फोन मिलाया है. जो कि समय पर आकर गाय का इलाज करके गए हैं. इसके बावजूद अभी तक गाय की हालत गंभीर बनी हुई है.