दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हाथरस गैंग रेपः उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था हुई फेलः मोहित जाटव - पूनम गर्ग

हाथरस गैंग रेप कांड को लेकर मोदीनगर में बहुजन समाज पार्टी ने कैंडल मार्च निकालते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा हेतु हथियार मुहैया कराने की मांग की.

Bahujan Samaj Party protest due to Hathras gang rape
बहुजन समाज पार्टी प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 1:09 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः हाथरस में हुए गैंगरेप की शिकार युवती को न्याय ना मिलने से पूरे देश में आक्रोश दिख रहा है. इस घटना के बाद चारों ओर योगी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. मृतका की आत्मा की शांति और इंसाफ की मांग को लेकर लोग सड़कों पर कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. इसी को लेकर मोदीनगर में बहुजन समाज पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला.

बहुजन समाज पार्टी के मोदीनगर विधानसभा अध्यक्ष मोहित जाटव ने बताया कि हाथरस में जिस तरीके से गैंगरेप के बाद हत्या हुई है. उसके बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है. बहन-बेटियों की रक्षा करने में उत्तर प्रदेश सरकार नाकाम हुई है, जो कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वहीं दूसरी ओर नेताओं की मिलीभगत से ऐसे काम हो रहे हैं.

पीड़ित परिवार के लिए हथियार की मांग

मोहित जाटव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मांग है कि मृतका के परिजनों को 50 लाख रूपये का मुआवजा, सरकारी नौकरी, एक मकान और सुरक्षा हेतु हथियार मुहैया कराया जाए. बहुजन समाज पार्टी की महिला नेत्री पूनम गर्ग ने बताया कि हाथरस में खेतों में काम करती हुई दलित समाज की बेटी को कुछ लोग उठाकर ले गए और उसके साथ बलात्कार किया गया.

जल्द फांसी देने की मांग

पूनम गर्ग ने कहा कि पीड़िता 13 दिन तक दिल्ली के अस्पताल में भर्ती रही, जहां पर उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़िता को पूरी तरीके से उपचार नहीं मिला और जब उसकी मौत हो गई तो रात को 2 बजे उसके परिवार को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसीलिए उनकी मांग है कि पीड़िता को इंसाफ मिले और दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details