नई दिल्ली/गाजियाबादः हाथरस में हुए गैंगरेप की शिकार युवती को न्याय ना मिलने से पूरे देश में आक्रोश दिख रहा है. इस घटना के बाद चारों ओर योगी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. मृतका की आत्मा की शांति और इंसाफ की मांग को लेकर लोग सड़कों पर कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. इसी को लेकर मोदीनगर में बहुजन समाज पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला.
बहुजन समाज पार्टी के मोदीनगर विधानसभा अध्यक्ष मोहित जाटव ने बताया कि हाथरस में जिस तरीके से गैंगरेप के बाद हत्या हुई है. उसके बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है. बहन-बेटियों की रक्षा करने में उत्तर प्रदेश सरकार नाकाम हुई है, जो कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वहीं दूसरी ओर नेताओं की मिलीभगत से ऐसे काम हो रहे हैं.
पीड़ित परिवार के लिए हथियार की मांग