नई दिल्ली/गाजियाबाद:संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के मौके पर स्वतंत्र जनता राज पार्टी के नेतृत्व में लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. मुरादनगर के बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में जमा हुए शहर के सामाजिक लोगों और नगर पालिका परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की कि सभी अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि वो अपने अधिकारों को जान सकें.
बाबा साहब की मनाई गई जयंती
स्वतंत्र जनता राज पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी लियाकत अली ने बताया कि वह बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए मुरादनगर में उनके नाम से स्थित पार्क में आए हैं. इस दौरान वह सभी देशवासियों से अपील करना चाहते हैं कि जिस तरह बाबा साहब चाहते थे. उसी तरह उनके उद्देश्यों का पालन करते हुए सभी अपने बच्चों को शिक्षित करें.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पर मनाया गया किसान बहुजन एकता दिवस, चंद्रशेखर आजाद भी हुए शामिल
किसान-मजदूर के पक्ष में डालें वोट
वहीं स्वतंत्र जनता राज पार्टी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष शोकेन्द्र चौधरी का कहना है कि बाबा साहब ने संविधान में दबे कुचले लोगों के साथ सभी को वोट डालने का अधिकार दिया है. ऐसे में 15 अप्रैल को गाजियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसीलिए अपने वोट को किसान और मजदूर के पक्ष में डाल कर उनको विजयी बनाएं.
बामसेफ के कार्यकर्ता विजय सिंह का कहना है कि वह समाज के सभी लोगों को संगठित करने का काम करते हैं. लोगों को अपने मित्र और दुश्मन की पहचान हो उसके लिए बामसेफ काम कर रहा है. इसके साथ ही वह शिक्षा के लिए भी लोगों को बढ़ावा देते हैं.
जनता से की संगठित होने की अपील
नगर पालिका परिषद से पूर्व सभासद रोहतास जाटव का कहना है कि बाबा भीमराव अंबेडकर कहा करते थे कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा दहाड़ेगा. इसीलिए वह बाबा साहब के सभी अनुयायियों से निवेदन करते हैं कि सभी अपने बच्चों को शिक्षित करके शेर जैसा बनाएं ताकि वह संघर्ष कर सकें.